रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों ने मुलाकात कर, अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने स्वयं एक-एक लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्याओं और परेशानियों को सुना.
Powered by myUpchar
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी आवेदनों पर समुचित समाधान और निराकरण का भरोसा लोगों को दिलाया. मौके पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए.
Powered by myUpchar
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए उनकी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है. मौके पर कई विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहें.