Jharkhand News: झारखंड में ठंड जमकर कहर बरसा रहा है. लोग सर्दी से दिन में भी कांपने को मजबूर है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग 2-3 स्वेटर पहनकर घर से बाहर निकल रहें है, कुछ सर्दी से बचाव के लिए अलाव सहारा लेते दिख रहें हैं. जहां पिछले 24 घंटे में गुमला में न्यूनतम तापमान सिर्फ 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 31 रिकॉर्ड किया गया.
Read more- पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की रिहाई के खिलाफ अपील पर सुनवाई 14 को
मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं. जिनमें शामिल हैं, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा और गुमला. साथ ही विभाग ने जनता से ठंडी हवाओं से बचकर रहने की अपील की है और कहा है कि, जरुरी हो तो तभी शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर निकलें.
Read more- दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी सफलता: DNA रिपोर्ट से आतंकी डॉक्टर उमर नबी की हुई पुष्टि
जानकारी के मुताबिक, अगले 4 दिनों में हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं की ताव्रता बढ़ जाएगी. जिसके बाद झारखंड में तापमान और नीचे जाएगा, और ठंड बढ़ जाएगी. न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री गिरकर 10 डिग्री से 6-7 डिग्री तक पहुंच सकता हैं.












