कतरास: टाटा सिजुआ कोलियरी परिसर में आयोजित 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का भव्य समापन मंगलवार को संपन्न हुआ. इस धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया. पूजन विधि का आयोजन पंडित आदित्य पांडेय द्वारा किया गया, जिसमें भक्तों ने भक्तिभाव से भाग लिया.
Read more: तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, तेज प्रताप यादव ने दी बधाई – जानिए क्या कहा बड़े भाई ने
भंडारे का आयोजन और सामूहिक सहभागिता
समापन अवसर पर दोपहर में भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें टाटा अधिकारी, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारी, टाटा कर्मी, असंगठित मजदूर तथा आमजन शामिल हुए. सभी ने प्रसाद स्वरूप खिचड़ी भोग ग्रहण किया और धार्मिक वातावरण में एकजुटता का अनुभव किया.
महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति
इस आयोजन में टाटा स्टील झरिया डिवीजन के महाप्रबंधक संजय राजोरिया, हेड (एचआरएम) पंकज कुमार दास, सीनियर मैनेजर (एचआरएम) हिमांशु शेखर, हेड एडमिनिस्ट्रेशन श्वेता मिश्रा, चीफ जामाडोबा सुब्रतो दास, चीफ सिजुआ समूह विकास कुमार, हेड भेलाटांड कोलियरी मनोज कुमार, हेड सिजुआ कोलियरी संजीव ठाकुर सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इनके अलावा रकोमयू सिजुआ शाखा के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नवीन कुमार, हरि सिंह, महेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, डीबी सिंह, अमरनाथ झा, राजेंद्र पासी, मनी यादव, लालदेव यादव, विनोद साहू, विजय साहू, हरीश सिंह, चंदन राय चौधरी, नारायण यादव, पीके माजी, संजय महतो, रोहित विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
Read more: झारखंड में फेल हो रही मोदी की आयुष्मान योजना? बाबूलाल मरांडी ने खोली पोल
इस आयोजन ने पूरे परिसर में धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, जिससे सभी उपस्थित लोग भावविभोर हो गए.







