Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राजनीतिक माहौल गरमा गया। जहां एक ओर भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।
राजेश कच्छप ने कहा कि भाजपा से बेशर्म कोई है क्या?
राजेश कच्छप ने केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, भाजपा से बेशर्म कोई है क्या? ये लोग गला भी रेत देते हैं और फिर मलहम लगाने की बात करते हैं। इंडिगो के सामने ये लोग घुटना टेक दिए, अब क्या कहेंगे?
Read more- झारखंड में बढ़ी कनकनी: गुमला 3.5°C पर सबसे ठंडा, 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी
भाजपा पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप
उन्होंने स्कॉलरशिप मुद्दे पर भी भाजपा पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। कच्छप ने कहा कि राज्य सरकार ने कभी यह नहीं कहा कि वह स्कॉलरशिप नहीं देगी, लेकिन केंद्र की तरफ से मिलने वाले अंशदान पर भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंडिगो फ्लाइट मोनोपली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक कंपनी की मनमानी के कारण सरकार को झुकना पड़ा, जिससे कई लोगों की नौकरी चली गई और कई मरीज इलाज के लिए समय पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर भी भाजपा कुछ नहीं बोल रही है।
Read more- 7वें दिन भी Indigo Flights का कहर, 3,900 उड़ानें रद्द; एयरलाइन का दावा- जल्द सुधार होगा
सत्र के दूसरे दिन जहां सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट पेश होना है। वहीं विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच हुई इस तीखी नोकझोक से साफ है कि आने वाले दिनों में विधानसभा में और अधिक गरम माहौल देखने को मिलेगा।












