KhabarMantra: धनबाद में गर्मी के साथ बिजली संकट भी लगातार बढता जा रहा है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक को अवगत कराया कि जिले में चमराई बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार की भी किरकिरी हो रही है.
बिजली संकट पर कांग्रेस की चेतावनी
प्रतिनिधियों ने जिले में बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि लगातार कटौती से जनता को असुविधा हो रही है, और बिजली कटौती को लेकर प्रशाशन की कोई प्रतिकिरिया नहीं आ रही है . उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.
Read more: रांची के मस्जिद अब बनेंगे स्टडी सेंटर, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए अनोखी पहल
बिजली आपूर्ति सुधारने की योजना
महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्रिड निर्माण का कार्य जारी है. हालांकि, वन विभाग से एनओसी न मिलने के कारण कुछ बाधाएं आ रही हैं. उन्होंने बताया कि चार ग्रिड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. इसके बाद डीवीसी पर निर्भरता कम होगी और जिले में स्थिर बिजली आपूर्ति संभव होगी. इसके अतिरिक्त, बिजली विभाग ने सरकार को जिले में 42 नए पावर सब-स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया है. यदि यह स्वीकृत होता है, तो धनबाद की बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा. कांग्रेस की इस चेतावनी से स्पष्ट है कि बिजली संकट को लेकर जनता में नाराजगी बढ़ रही है. अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस समस्या का समाधान करता है या जनता को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.
Read more: लातेहार: 10 लाख के इनामी जेजेएमपी सुप्रीमो समेत दो नक्सली पुलिस मुठभेड़ में ढेर






