Dhanbad: शहर की अधूरी सड़कों से हो रही दुर्घटनाओं और आमजन की परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने आखिरकार निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्णय लिया है। फरवरी माह से अधूरे पड़े सड़क निर्माण के चलते अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। इनमें बुजुर्गों के साथ-साथ बाइक सवार भी शामिल हैं, जो सड़कों पर बिछाए गए रोड़ों की वजह से चोटिल हुए हैं।
इन समस्याओं को लेकर स्थानीय अधिवक्ता दिनेश सिंह ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर माँग की कि आगामी बारिश से पहले इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने बताया कि शहरपुरा को-ऑपरेटिव मोड़ से केवन कॉलोनी और एसकेफोर कॉलोनी तक की सड़कों पर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। ठेकेदारों ने कुछ सड़कों को तोड़कर रोड़े डाल दिए, जबकि कुछ जगहों पर बिना तोड़े ही रोड़े बिछा दिए गए हैं, जिससे लोगों को रोजाना दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
दिनेश सिंह ने नगर आयुक्त से दोषी ठेकेदारों और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की माँग की है।
इस मुद्दे पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर महेश भगत ने जानकारी दी कि आने वाले सप्ताह में सिंदरी की अधूरी सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बारिश से पहले सड़कें पूर्ण रूप से तैयार कर दी जाएँगी ताकि आमजन को राहत मिल सके।






