Dhanbad: शहर की अधूरी सड़कों से हो रही दुर्घटनाओं और आमजन की परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने आखिरकार निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्णय लिया है। फरवरी माह से अधूरे पड़े सड़क निर्माण के चलते अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। इनमें बुजुर्गों के साथ-साथ बाइक सवार भी शामिल हैं, जो सड़कों पर बिछाए गए रोड़ों की वजह से चोटिल हुए हैं।
Powered by myUpchar
इन समस्याओं को लेकर स्थानीय अधिवक्ता दिनेश सिंह ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर माँग की कि आगामी बारिश से पहले इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने बताया कि शहरपुरा को-ऑपरेटिव मोड़ से केवन कॉलोनी और एसकेफोर कॉलोनी तक की सड़कों पर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। ठेकेदारों ने कुछ सड़कों को तोड़कर रोड़े डाल दिए, जबकि कुछ जगहों पर बिना तोड़े ही रोड़े बिछा दिए गए हैं, जिससे लोगों को रोजाना दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
Powered by myUpchar
दिनेश सिंह ने नगर आयुक्त से दोषी ठेकेदारों और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की माँग की है।
इस मुद्दे पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर महेश भगत ने जानकारी दी कि आने वाले सप्ताह में सिंदरी की अधूरी सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बारिश से पहले सड़कें पूर्ण रूप से तैयार कर दी जाएँगी ताकि आमजन को राहत मिल सके।