रांची: झारखंड में साईबर अपराधियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसा इस लिए क्योंकि अब उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी रांची मंजूनाथ भजन्त्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने का मामला सामने आया है। फर्जी आईडी के माध्यम से आम नागरिकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, जिसका उद्देश्य साइबर ठगी और धोखाधड़ी करना बताया जा रहा है।
read more: खूंटी: अपराधियों ने ग्राम प्रधान को घर में घुस कर मारी गोली, मौके पर हुई मौत
जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान
जिला प्रशासन ने इस संबंध में तत्काल संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया है कि उपायुक्त भजन्त्री का इस फेसबुक प्रोफाइल से कोई संबंध नहीं है और यह पूर्णतः फर्जी है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पूर्व उसकी प्रामाणिकता की जांच अवश्य करें। प्रशासन ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां साइबर अपराध की श्रेणी में आती हैं और आमजन को इससे आर्थिक या व्यक्तिगत नुकसान हो सकता है। मामले में संबंधित साइबर क्राइम यूनिट को जांच सौंपी गई है और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
read more: ओरमांझी में आजसू मिलन समारोह: सुदेश महतो ने भ्रष्टाचार पर दी तीखी प्रतिक्रिया
जनता से की गई अपील
जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे सिर्फ आधिकारिक सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट के माध्यम से ही किसी भी सरकारी सूचना या अपडेट पर भरोसा करें। साथ ही इस प्रकार की फर्जी गतिविधियों की जानकारी प्रशासन तक पहुँचाने की अपील भी की गई है।
read more: न सड़क, न स्वास्थ्य, न सम्मान! मंत्री इरफान अंसारी का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार









