Career News: CBSE ने CTET के 21वें संस्करण की परीक्षा की तिथि की घोषणआ कर दी है. देश के 132 शहरों में CTET 2025 परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. मालूम हो कि, इस बार परीक्षा 20 भाषाओं में ली जाएगी और इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाएंगे.
सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे —
पेपर-I: प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के टीचर्स के लिए होगें.
पेपर-II: उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के टीचर्स के लिए होगें.
उम्मीदवार अपनी पात्रता के अनुसार एक या दोनों पेपरों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Read more- छठ महापर्व 2025: सूर्य उपासना और आस्था का चार दिवसीय पावन उत्सव आज से शुरू
सूचना बुलेटिन जल्द होगा जारी
CBSE के अनुसार, परीक्षा को लेकर सूचना बुलेटिन जल्द ही CTET की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा. इस बुलेटिन में परीक्षा का पैटर्न, पाठ्यक्रम, भाषा विकल्प, पात्रता मानदंड, शुल्क संरचना, परीक्षा केंद्रों की सूची और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
केवल आधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन
बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों से अपील की गई है कि, वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी सीटीईटी की वेबसाइट के माध्यम से ही पूरी की जाएगी.











