Dhanbad : धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के डोमानपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। अज्ञात वाहन के टक्कर से एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
Read More-बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, अहमदाबाद से ISIS के तीन संदिग्ध गिरफ्तार
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और दोनों को पीएमसीएच धनबाद भेजवाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बाइक चालक बादल महतो की मौत हो गई। मृतक महाराजगंज के महोबनी का रहने वाला था।
Read More-1971 के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तान का वॉरशिप, बांग्लादेशी युद्धपोत ने दी सलामी
हेलमेट पहनने के बावजूद युवक की मौत
वहीं इस घटना में महाराजगंज के निचितपुर का रहने वाला सरजू महतो गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक हेलमेट पहने हुए था, फिर भी उसे सिर में इतनी गंभीर चोटें आईं कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Read More-पहले हथौड़े से वार फिर चाकू से काट उतारा मौत के घाट, मासूमो के सामने ही महिला की हत्या से सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिजनों को सूचित किया गया। बादल महतो की असमय मृत्यु से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं सरजू महतो के परिजन अस्पताल में उनके जीवन की जंग के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जांच शुरू कर दी है।







