Ranchi: राष्ट्रीय आदिवासी समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला और विभिन्न आदिवासी मुद्दों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने सिरम टोली सरना स्थल के समीप बने रैंप को हटाने, हेठबालू कांके में आदिवासी सरना झंडा उखाड़ने और ग्रामीणों एवं महिलाओं पर हुए हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
Powered by myUpchar
अतिक्रमण करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
Powered by myUpchar
इसके अलावा, जोरार नामकोम के सोनु मुंडा की हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और आदिवासियों की धार्मिक एवं सामाजिक भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की भी मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में मृतक सोनु मुंडा की धर्मपत्नी नेली मरियम कुजूर भी शामिल थीं। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि किस तरह आदिवासी जमीनों पर कब्जा कर खटाल बनाए जा रहे हैं और विरोध करने पर सोनु मुंडा की हत्या कर दी गई।
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को किया आश्वस्त
राज्यपाल गंगवार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सिरम टोली सरना स्थल के समीप रैंप हटाने के लिए सरकार से बातचीत करेंगे। उन्होंने सोनु मुंडा के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए डीजीपी से बात करने का भी आश्वासन दिया। जोरार नामकोम क्षेत्र में आदिवासी भूमि पर कब्जाधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक देवकुमार धान, सिकंदर हेम्ब्रोम, बलकु उरांव, नेली मरियम कुजूर, श्रीमती रीना सांगा और निर्मल पाहन शामिल रहे।