Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई 2025 को देवघर के दौरे पर रहेंगी. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और एम्स (AIIMS) प्रबंधन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया है. इस समय देवघर में राजकीय श्रावणी मेला भी चल रहा है, जहां लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान मेले में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसे ध्यान में रखते हुए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है.
दीक्षांत समारोह की तैयारी का लिया जा रहा है जायजा
राष्ट्रपति मुर्मू AIIMS देवघर के प्रथम दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. इस समारोह के आयोजन को लेकर बुधवार को वरीय अधिकारियों की एक टीम ने कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक तैयारियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कार्यक्रम प्रोटोकॉल के अनुरूप आयोजित हो और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे.
निरीक्षण करने वाली टीम में कई उच्च पदाधिकारी शामिल थे. इनमें वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, IG अखिलेश कुमार झा, संताल परगना IG शैलेंद्र कुमार सिन्हा, DIG अंबर लकड़ा, देवघर DC नमन प्रियेश लकड़ा, और SP अजीत पीटर डुंगडुंग प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
एम्स परिसर और दीक्षांत स्थल का निरीक्षण
अधिकारियों ने AIIMS परिसर, दीक्षांत समारोह स्थल और रूट लाइन का विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने सीटिंग अरेंजमेंट, पार्किंग, जन प्रवेश, आपातकालीन सेवाओं, बिजली आपूर्ति, और स्टेज मैनेजमेंट की तैयारियों का भी मूल्यांकन किया. हर विभाग को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.
सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन प्राथमिकता में
राष्ट्रपति के कारकेड रूट — देवघर एयरपोर्ट से लेकर एम्स तक — का विशेष निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने पूरे रूट पर बैरिकेडिंग, सुरक्षा बलों की तैनाती, और ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारियों को देखा. साथ ही, सड़क से अतिक्रमण हटाने और रूट क्लियरेंस को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए.
श्रावणी मेला में न हो कोई व्यवधान
चूंकि राष्ट्रपति का दौरा श्रावणी मेले के दौरान हो रहा है, इसलिए प्रशासन का फोकस इस बात पर है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई बाधा न आए. ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं को भी सक्रिय रखने की रणनीति बनाई गई है.
Read More: दरोगा पर छात्रा से शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, महिला थाना में केस दर्ज







