Dhanbad News: धनबाद में पूर्व मध्य रेलवे के गोमो आरपीएफ पोस्ट की टीम ने 12 अक्टूबर 2025 को विशेष अभियान के तहत तेलो रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। निरीक्षक प्रभारी संतोष कुमार झा के नेतृत्व में टीम ने गाड़ी संख्या 18626 (हटिया-पूर्णिया कोर्ट) के प्रतीक्षारत यात्रियों की चेकिंग की।
प्लेटफार्म संख्या 1 पर तलाशी के दौरान आरोपियों अंशु कुमार (20 वर्ष) और मनोज कुमार (31 वर्ष) के कब्जे से कुल 100 बोतल रॉयल स्टैग (30,285 एमएल) बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के पास शराब ले जाने का कोई वैध कागजात नहीं था। आरोपियों ने बताया कि वे इसे बेगूसराय ले जाकर निर्धारित कीमत से अधिक में बेचने वाले थे।
मौके पर मानवाधिकार नियमों का पालन करते हुए जप्ती सूची और तलाशी रिपोर्ट तैयार की गई। गिरफ्तार आरोपियों के साथ जब्त शराब और दो मोबाइल फोन को गोमो आरपीएफ पोस्ट में लाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु उत्पाद अधीक्षक बोकारो को सुपुर्द किया गया।
आरपीएफ ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन सतर्क अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में नशीले और अवैध सामान की तस्करी रोकना है।











