Bollywood: रणवीर सिंह की धुरंधर सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म की ओपनिंग तो शानदार हुई ही अब दूसरे दिन भी फिल्म जमकर कमाई कर रही है।
ओपनिंग डे पर कमाए 27 करोड़
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे दिन 3 बजे तक 6.9 करोड़ कमाते ‘धुरंधर’ ने टोटल 33.9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
Read More: हजारीबाग के घरों तक पहुंचा नकली पनीर, प्रशासन में हड़कंप
तीसरी बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी
फिल्म ने पहले दिन ऐसा धमाल कलेक्शन किया कि ‘छावा’ (31 करोड़) और ‘वॉर 2’ (29 करोड़) के बाद तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई।
50 करोड़ पार हुई कमाई
धुरंधर को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी शानदार ओपनिंग मिली है. सैक्निल्क की रिपोर्ट कते मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर इंडिया में 27 करोड़ तो ओवरसीज में 13 करोड़ कमाते हुए टोटल 40 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। यानी फिल्म दूसरे दिन की अभी तक की कमाई मिलाकर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।













