Jharkhand News: रांची के बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन अब 3 जुलाई 2025 को किया जाएगा. पहले यह कार्यक्रम 19 जून को निर्धारित था, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अन्यत्र व्यस्तता के चलते तारीख में संशोधन किया गया है.
सांसद संजय सेठ ने की नई तारीख की पुष्टि
इस संबंध में रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ ने जानकारी दी कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक पत्र के माध्यम से उद्घाटन की नई तारीख की पुष्टि की गई है. अब 3 जुलाई को फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाएगा.
read more- Jharkhand Monsoon Update: झारखंड में मानसून हुआ एक्टिव, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बता दें कि करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह एलिवेटेड कॉरिडोर अब पूरी तरह से बनकर तैयार है. इसके चालू होने से रांची शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में कांटाटोली फ्लाईओवर और इसी माह राज्य सरकार द्वारा निर्मित कार्तिक उरांव फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था, जिससे शहरी आवागमन में सुधार हुआ है. जबकि रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर केंद्र सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा निर्मित परियोजना है. शहर में लगातार हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास से नागरिकों को यातायात सुविधा में बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है










