Dhanbad: पश्चिमी विक्षोभ के कारण कोयलांचल में मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। रविवार को धूप-छांव के बीच दोपहर तीन बजे के आसपास तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश हुई। इस दौरान कई पेड़ और बिजली के पोल गिर गये। जिससे आवागमन और बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। शहर की बात करे तो रणधीर वर्मा चैक के समीप पेड़ गिर गया। इसके कारण राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। निगम की टीम ने जेसीबी लगाकर पेड़ को रास्ते हटाया, उसके बाद आवागमन समान्य हुआ। सिंदरी, कतरास, झरिया, निरसा आदि क्षेत्रों में बारिश के कारण कई पेड़ और बिजली का पोल़ गिर गया। खेतों में फसल का नुकसान हुआ।
18 अप्रैल से मौसम होगा साफ
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार, उड़िसा और झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जिसके कारण इन राज्यों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। 14 अप्रैल को राज्य के पूर्वी, पश्चिमी एवं उत्तर-पूर्वी में कहीं कहीं पर आलोवृष्टि, गर्जन और 40 से 50 की गति से हवाओं का झोंका देखने को मिल सकता है। यह स्थिति 15 अप्रैल तक इन हिस्सों में देखने को मिल सकती है। इसके बाद इसका असर घटने लगेगा। 16 और 17 अप्रैल को आंशिक असर देखने को मिलेगा। 18 अप्रैल से आसमान साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी, गर्मी बढ़ेगी।





