Ranchi: झारखंड की राजनीति में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान ने हलचल पैदा कर दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें भूइंहरी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। मरांडी ने कहा कि रांची के कांके अंचल स्थित चामा गांव में आदिवासी भूइंहरी जमीन की प्रकृति बदलकर उसकी अवैध बिक्री की सूचना उन्हें ग्रामीणों से मिली, जिसे उन्होंने प्रशासन के समक्ष उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षण में रैयती, पहनाई, भूइंहरी और गैर-मजरुआ जमीनों पर माफिया गिरोह कब्जा कर रहे हैं और इसमें सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं की मिलीभगत है।
Powered by myUpchar
मामले की गहराई से हो जांच
Powered by myUpchar
उन्होंने बरियातू में भूइंहरी जमीन पर हुए कब्जे का जिक्र करते हुए कहा कि मात्र एक कंप्यूटर ऑपरेटर के जरिए 200 एकड़ जमीन की हेराफेरी मुमकिन नहीं है। मरांडी ने कहा कि इस खेल में अंचलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक की मिलीभगत है। उन्होंने मांग की कि इस गंभीर प्रकरण की निष्पक्ष और गहराई से जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।