Powered by myUpchar
हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, चोकसी को 12 अप्रैल को बेल्जियम के एक अस्पताल से पकड़ा गया, जहां वह इलाज के लिए भर्ती था। चोकसी लंबे समय से फरार था और अब उसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार उसे प्रत्यर्पित कराने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन चोकसी कानूनी प्रक्रिया को लंबा खींचने की कोशिश करने में लगा हुआ है।
Powered by myUpchar
गौरतलब है कि चोकसी का भतीजा नीरव मोदी भी इसी घोटाले में सह-आरोपी है और वह फिलहाल लंदन में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया का सामना कर रहा है।