Sports : कजाकिस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलिना राइबकिना ने इस सीजन का शानदार अंत किया है। उन्होंने साल के आखिरी और सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट WTA फाइनल्स 2025 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में राइबकिना ने वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना साबालेंका को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
बता देें कि 26 साल की राइबकिना ने टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए अपने सभी पांच मुकाबले जीते और इसके साथ ही करीब 46 करोड़ रुपये की इनामी राशि पर कब्जा जमाया।
राइबकिना का यह करियर का 11वां खिताब है
राइबकिना का यह करियर का 11वां खिताब है और इस साल का तीसरा ट्रॉफी जीत है। खास बात यह रही कि उन्होंने टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 साबालेंका और वर्ल्ड नंबर-2 इगा स्वातेक-दोनों को शिकस्त दी।
दूसरी ओर, साबालेंका तीन साल बाद फाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन निर्णायक क्षणों में राइबकिना की सर्विस उनके लिए चुनौती बन गई।
मैच के बाद राइबकिना ने कहा-यह जीत मेरे करियर के लिए बेहद खास है। पूरे टूर्नामेंट में मैं अपने खेल पर फोकस्ड रही और वही मुझे जीत तक ले गया।












