National News: जयपुर में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से 8 मराजों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल है. यह हादसा करीब रात 11:20 बजे की बताई जा रही है. इस दौरान, ICU वार्ड के स्टोर रुम में रखें सामान जल कर खाक हो गए.
आग लगने की मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. लेकिन फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस हादसे के दौरान ICU में 11 मरीज भर्ती था. और बगल वाले ICU में भी 13 मरीज भर्ती थे.
Read more- जयपुर के अस्पताल में आग का तांडव, ICU में फंसे 8 मरीजों की मौत
“पूरा वार्ड धुएं से भर हुआ था..”- फायर विभाग
घटना की सूचा मिलते ही दमकल की टीम फौरन मौके पर पहुंची. इस पर फायर विभाग के कर्मचारी अवधेश पांडे ने बताया कि पूरा वार्ड धुएं से भर हुआ था. सीधा अंदर जाना असंभव था, जिसके कारण बिल्डिंग की दूसरी तऱफ से खिड़की के कांच को तोड़कर पानी डाला गया. आग को बुझाने में करीब 1.5 घंटे का समय लगा. वहीं कई मराजों को बेड समेत सड़क में उतारा गया.
लापरवाही का आरोप
मरीज के परिजन शेरू ने बताया कि आग लगने से करीब 20 मिनट पहले ही धुआं निकलना शुरू हो गया था, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया। जब तक रिएक्शन हुआ, तब तक ट्यूब पिघलने और आग फैलने की स्थिति बन चुकी थी। वार्ड बॉय वहां से भाग निकले। शेरू ने बताया कि उन्होंने खुद ही मरीज को बाहर निकाला और दो घंटे बाद उसे ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया, लेकिन अब तक उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
Read more- बिहार चुनाव 2025: आज बजेगा बिगुल! चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा तारीखों का ऐलान
जांच के आदेश
हादसे के बाद सरकार ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जो घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी और लापरवाही की जिम्मेदारी तय करेगी।













