Dhanbad : धनबाद जिले के महुदा की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर महुदा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें उसकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और जबरन विवाह करने के आरोप लगा है।
विजयादशमी के दिन अपनी सहेली के साथ निकली थी युवती
घटना विजयादशमी के दिन की है, जब छात्रा अपनी सहेली के साथ मेला देखने की बात कहकर घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। महिला ने गिरिडीह जिला के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्हाडीह निवासी चंदन कुमार पर मुख्य आरोप लगाया है।
युवक के पिता समेत पांच पर शिकायत दर्ज
पुलिस ने चंदन के साथ-साथ उसके पिता विरेंदर गिरी, माता पुतुल देवी और दो दोस्त प्रकाश कुमार गोस्वामी एवं चंदन कुमार गोस्वामी को भी आरोपी बनाया है।
Read More-गढ़वा में डबल मर्डर, पिता ने अपनी ही बेटी और नवजात को उतारा मौत के घाट
शिकायत में महिला ने बताया कि अगले दिन उसे जानकारी मिली कि चंदन कुमार ने उसकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर जबरन विवाह कर लिया है। पीड़िता नवम वर्ग की छात्रा है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला बाल संरक्षण कानूनों के उल्लंघन से जुड़ा है और इसमें न्याय सहिंता की संगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।








