Desk : हरियाणा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर ने खुद को अपने ही घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले ऑफिसर की पहचान वाई पूरन कुमार के रुप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। हालांकि ऑफिसर ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है।
Read More-गढ़वा में डबल मर्डर, पिता ने अपनी ही बेटी और नवजात को उतारा मौत के घाट
कुछ दिनों पहले ही उनकी हुई थी पोस्टिंग
पूरी घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित कोठी की बताई जा रही है। बताते चलें कि पूरन सिंह 2001 बैच के आईपीएस अफसर थे। पिछले कुछ दिनों पहले ही उनकी पोस्टिंग रोहतक जिले के सुनारिया में स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में हुई थी। वे आईजी के पद पर थे। मिली जानकारी के मुताबिक पूरन सिंह 7 अक्टूबर तक के लिए छुट्टी पर थे।
पत्नी भी ही हरियाणा सरकार में आईएएस ऑफिसर
वहीं पूरन सिंह की पत्नी का नाम अमनीत पी कुमार है जो कि खुद एक सीनियर आईएएस ऑफिसर है। हालांकि उनकी पत्नी फिलहाल जापान दौरे पर है जहां वह नायब सैनी के साथ डेलीगेशन में शामिल है। वहीं उनके परिवार में दो बेटी है। एक बेटी विदेश में पढ़ती है जबकि दूसरी बेटी चंडीगढ़ के एक कॉलेज में पढ़ाई करती है।












