भागलपुर। जिले में रामनवमी को लेकर पुलिस एलर्ट मोड मे दिख रही है। शुक्रवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। ज़िले में आगामी पर्व त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से स्पेशल फ़ोर्स की भी तैनाती की गई है। आज का यह फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकलकर पूरे शहर में पैदल कदमताल करते हुए भ्रमण किया। फ्लैग मार्च में स्थानीय थाना की पुलिस के साथ रैफ के जवान भी शामिल हुए।
Powered by myUpchar
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर डीजे पर पूर्ण रूपेण पाबंदी रहेगी। हमारे समाज में अश्लील गाने का कोई स्थान नहीं। अगर रामनवमी जैसे त्योहार पर अश्लील गाने बजाए जाते हैं या शोभा यात्रा में अश्लील गाने बजाए जाते हैं तो वैसे संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी संस्थान शोभायात्रा नहीं निकल सकती है। उन्हें पहले जिला प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा, तभी वह शोभायात्रा निकालने के अधिकारी होंगे।
Powered by myUpchar