Dhanbad: डीएवी स्कूल निरसा में री-एडमिशन और फीस में मनमानी बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रहा। इसी बीच जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE), धनबाद ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश जारी करते हुए छात्रों को जल्द से जल्द पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इस निर्णय का अभिभावकों ने स्वागत किया है।
Powered by myUpchar
धरना पर बैठे अभिभावकों ने जिला प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि जिस तरह किताबों को लेकर त्वरित निर्णय लिया गया है, उसी तरह री-एडमिशन और फीस वृद्धि मामले में भी जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। अभिभावकों का कहना है कि जब तक जिला शुल्क निर्धारण समिति स्कूल की फीस को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Powered by myUpchar
अभिभावक रोबिन धीवर ने बताया कि डीएसई के निर्देश की प्रति के साथ उन्होंने स्कूल प्राचार्य को पत्र सौंपकर एक से दो दिन के भीतर किताबें उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में 9 जुलाई से आंतरिक परीक्षा प्रस्तावित है, ऐसे में अगर समय पर किताबें नहीं मिलीं तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
धीवर ने स्पष्ट किया कि जब तक री-एडमिशन और फीस वृद्धि पर जिला शुल्क समिति से अंतिम फैसला नहीं आता, तब तक न तो वे बच्चों का नामांकन कराएंगे और न ही कोई शुल्क देंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द शुल्क निर्धारण समिति की बैठक कर इस विवाद का समाधान किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारु रूप से चल सके और अभिभावकों पर आर्थिक बोझ न बढ़े।धरना स्थल पर बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे और एकजुटता के साथ अपनी मांगों पर डटे रहे।