Jharkhand news: झारखंड के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बड़ी बहाली होने जा रही है. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने राज्यभर के 510 प्लस टू स्कूलों में 1373 माध्यमिक आचार्य (शिक्षक) की नियुक्ति की तैयारी पूरी कर ली है. इस बहाली के लिए विभाग द्वारा तैयार अधियाचना प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के माध्यम से परीक्षा लेकर की जाएगी.
Read more: Share Market Updates: भारत की आर्थिक उपलब्धि से शेयर बाजार में लौटी रौनक
इस बार यह नियुक्ति राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत की जा रही है. खास बात यह है कि पहली बार राज्य के प्लस टू स्कूलों में 23 नए विषयों में शिक्षकों की बहाली की जा रही है. इन विषयों में Computer Science, Artificial Intelligence (AI), Data Science और जनजातीय भाषाएं जैसे आधुनिक और स्थानीय भाषाई विषय शामिल हैं.
राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. साथ ही, अब राज्य में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के शिक्षकों का एक समान कैडर होगा, जिससे शैक्षणिक ढांचे में मजबूती आएगी.
परीक्षा प्रणाली और प्रक्रिया
माध्यमिक आचार्य की नियुक्ति के लिए परीक्षा कुल 500 अंकों की होगी. इसमें दो पेपर होंगे –
- पहला पेपर 200 अंकों का होगा, जो क्वालिफाइंग होगा और इसमें न्यूनतम 33% अंक लाना अनिवार्य होगा.
- दूसरा पेपर 300 अंकों का होगा, जो मुख्य विषय आधारित होगा.
Read more: लातेहार: 5 लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव ढेर, 10 लाख का इनामी कुंदन खेरवार गिरफ्तार
नियुक्ति प्रक्रिया और आरक्षण
इन 1373 पदों में से 80% पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी, जबकि 20% पद उन सरकारी मध्य/उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए आरक्षित होंगे, जिनके पास पांच वर्ष का अनुभव है. यदि आरक्षित पदों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते, तो वे पद सीधी भर्ती के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों से भर दिए जाएंगे.
इस बहाली से राज्य के शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बदलाव की उम्मीद की जा रही है. आधुनिक विषयों में विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति से छात्रों को तकनीकी और भविष्य केंद्रित शिक्षा मिल सकेगी. विभाग शीघ्र ही भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा.






