गिरिडीह: बुधवार देर रात को गिरिडीह के मुफ्फसिल जिले से एक दर्दनाक घटना के खबर सामने आई है. एक पारिवारिक विवाद के कारण एक एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारके हत्या कर दी.
दरअसल एक युवक(छोटेलाल) अपनी पत्नी(मीणा) के साथ कुछ दिनों से उसके ससुराल में रह रहा था. बुधवार को किसी कारण दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और लड़ाई इतनी बढ़ गई की छोटेलाल ने गुस्से में आके अपनी बीवी को चाकू घोप दिया जिसके कारण मीणा की उसी वक़्त मौत हो गई.
जैसे ही युवक को पता चला की उसकी बीवी की मौत हो गई तो उसने वहां से भागने की कोशिश की पर उसके भागने से पहले ही लड़की के परिवार वालों ने सब देख लिया. उन्होंने इसके बाद छोटेलाल को पकड़ कर गुस्से में मारना शुरू कर दिया, जिससे छोटेलाल की हालत इतनी गंभीर हो गई की उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया अपना.
मीणा की हत्या हुई पहले फिर छोटेलाल की
इस घटना की खबर मिलते ही वहां के थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और सदर के SDPO पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने उसी वक़्त दोनों के शवों को पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया, और फ़िलहाल पुलिस की जांच परताल चालू है. SDPO ने कहा की प्रांभिक जांच से ये पता चला है की पहले मीणा की मृत्यु हुई फिर छोटेलाल की हुई है .
read more: Jharkhand: जानिए कैसे पिता की मदद से वन विभाग ने किया बाघ को रेस्क्यू!
इस मामले में पुलिस ने बताया की पूछ ताझ से पता चला की दोनों की शादी को हुए 8 साल हो चुके थे और दोनों के बीच काफी समय से दिक्कते चल रही थी और इसी कारण से मीणा अपने मायके रह रही थी. उन्होंने बताया की आपस के गुस्से के कारण छोटेलाल ने इस वारदात को अंजाम दे दिया, साथ ही उन्होंने बताया की इस वारदात में जो जो इन्वोल्व था उनपे सक्त कारवाई की जायेगी.







