Business News: इस हफ्ते सोने के दामों में तेज उछाल दर्ज किया गया और यह अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. सोने के दामों में बढ़त से रिटेल निवेशकों को परेशानी हो रही है. हालांकि रविवार को देशभर में सोने की कीमतें कल के मुकाबले स्थिर बनी हुई हैं. रविवार यानी आज 22 कैरेट सोना 1,05,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना रहा, जबकि 24 कैरेट सोना 1,15,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कायम है. इसी तरह 18 कैरेट सोना आज 86,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है.
– 22 कैरेट सोने का 100 ग्राम भाव: 10,58,500 रुपये
– 24 कैरेट सोने का 100 ग्राम भाव: 11,54,800 रुपये
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को 3 अक्टूबर डिलीवरी का सोना वायदा 0.02% गिरकर 1,13,766 रुपये पर बंद हुआ. वहीं दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी का वायदा 0.18% बढ़कर 1,42,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.
Read more- JPSC परीक्षा पास, फिर भी बेरोजगार! खाली पदों पर नियुक्ति कब?
प्रमुख शहरों में सोने का भाव
– चेन्नई: 24 कैरेट – 1,15,480 रुपये/10 ग्राम | 22 कैरेट – 1,05,850 रुपये/10 ग्राम
– बेंगलुरु: 24 कैरेट – 1,15,480 रुपये/10 ग्राम | 22 कैरेट – 1,05,850 रुपये/10 ग्राम
– हैदराबाद: 24 कैरेट – 1,15,480 रुपये/10 ग्राम | 22 कैरेट – 1,05,850 रुपये/10 ग्राम
– मुंबई: 24 कैरेट – 1,15,480 रुपये/10 ग्राम | 22 कैरेट – 1,05,850 रुपये/10 ग्राम
चांदी की कीमत
भारत में आज चांदी के दाम स्थिर रहे. 1 किलो चांदी की कीमत 1,49,000 रुपये दर्ज की गई, जबकि 100 ग्राम चांदी 14,900 रुपये में मिल रही है.
Read more- झारखंड सरकार अब आपको रील्स बनाने के लिए देगी 10 लाख रुपए!
अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख
Global market में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. Goldprice.org के अनुसार, शुक्रवार को हाजिर सोना 0.53% की मजबूती के साथ 3,759.86 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं चांदी 2.79% की बड़ी छलांग लगाकर 46.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में अनिश्चितता और टैरिफ के बीच निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने-चांदी में रुझान बढ़ाया, जिससे कीमतों में तेजी बनी हुई है.













