Jharkhand: साइबर अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताज़ा मामला पुटकी सीओ विकाश आनंद से जुड़ा है, जिनके नाम से फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है।
Powered by myUpchar
जानकारी के अनुसार, फर्जी अकाउंट से फेसबुक मैसेंजर के जरिए केंदुआ और आसपास के कई लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। चैटिंग अंग्रेज़ी में की गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि “मेरा दोस्त संतोष कुमार, जो एक CRPF ऑफिसर है, उसका ट्रांसफर हो गया है और वो अपना घर का सामान सस्ते दामों में बेचना चाहता है।”
Powered by myUpchar
इस बहाने साइबर अपराधी लोगों से उनका WhatsApp नंबर मांग रहे हैं, और फिर 7377059653 नंबर से एक बारकोड भेजकर अग्रिम भुगतान की मांग की जा रही है।
सीओ विकाश आनंद को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत फेक अकाउंट को रिपोर्ट करने की अपील की और इस पूरे मामले की सूचना साइबर सेल को भी दी है।
सीओ की अपील: “सभी लोग सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध मैसेज पर निजी जानकारी या पैसे साझा न करें।”