Govindpur: गोविंदपुर थाना अंतर्गत गायडेहराबाद में छेड़खानी को लेकर सोमवार शाम हुए विवाद में गोविंदपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने प्रथम पक्ष की और से वादी कुंदन यादव, पिता ओम प्रकाश यादव तथा महेश यादव, पिता राजेंद्र यादव दोनों गायडेहराबाद तथा दूसरे पक्ष के समीर अंसारी, पिता हुसैन अंसारी तथा मारूफ अंसारी पिता अयूब अंसारी दोनों अमलाटांड़ को जेल भेज दिया है। प्रथम पक्ष की ओर से कुंदन यादव ने समीर अंसारी, मारूफ अंसारी एवं तौफीक अंसारी तथा अन्य के खिलाफ थाना में आवेदन दिया था। इसी के आधार पर पुलिस ने छेड़खानी, पास्को एक्ट तथा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की है। दूसरी ओर से मारूफ अंसारी के आवेदन पर कुंदन यादव, महेश यादव एवं अन्य के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले को लेकर सांसद ढुलू महतो ने बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक से बात की तथा पीड़ित परिवार को न्याय देने का निर्देश दिया।
Read more- 15 दिनों के लिए एकांतवास में गए भगवान जगन्नाथ, 27 से रथ मेला शुरु
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक से बात की। इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक रित्विक श्रीवास्तव तथा प्रभारी डीएसपी सुनील कुमार गोविंदपुर थाना पहुंचे और पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली से मामले की जानकारी ली। उन्होंने इंस्पेक्टर को कई दिशा निर्देश दिए। नगर पुलिस अधीक्षक ने दोनों और की प्राथमिकी का अवलोकन किया। घटनास्थल पर भाजपा नेता बलराम साव, हेमंत यादव, बमबम साव, गोविंद राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष तालेश्वर साव, कौशल यादव आदि भी पहुंचे। सांसद ने भाजपाइयों को आश्वासन दिया कि अभी वह बाहर हैं धनबाद लौटने पर पीड़ित परिवार से मिलेंगे। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत यादव ने गोविंदपुर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है उन्होंने कहा कि जिस कुंदन यादव की बहन के साथ छेड़खानी हुई और उसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। यादव महासभा के लालमुनी यादव समेत कई सदस्य पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। छेड़खानी और घर में घुसकर मारपीट करने के मामले को यादव महासभा ने गंभीरता से लिया है और कहा है कि पीड़ित परिवार के साथ पूरा यादव समाज है।
Read more: Breaking News: झारखंड शराब घोटाले मामले में विनय सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार










