KhabarMantra: Hera Pheri 3 के अभिनेता परेश रावल के फिल्म में न काम करने के निर्णय से सब बहुत हैरान और उदास है . वहीँ फिल्म के निर्माता प्रियदर्शन ने बताया की इस खबर से फिल्म की बाकी कास्ट भी बहुत दुखी है.
फिल्म Hera Pheri और उसकी सीक्वल Fir Hera Pheri लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस हिट सीक्वल का सबसे बड़ा कारण इसकी कास्ट थी , और उस कास्ट में शामिल अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी थी. परेश रावल के इस फिल्म को छोड़ जाने से सबसे ज्यादा दुःख अक्षय कुमार को हुआ है क्युकी इस बार वह इस फिल्म में अभिनय के साथ इसका निर्माण भी कर रहे थे.
![]()
Read more: अंडमान सागर के ऊपर हवाई क्षेत्र 23-24 मई को किया जायेगा बंद
परेश के फिल्म छोड़ने से दुखी हुए अक्षय कुमार
फिल्म के निर्देशल प्रियदर्शन ने यह भी बताया की जब अभिनेता अक्षय कुमार को इस खबर के बारे में पता चला तो वो काफी उदास हो गए हो गए थे, क्यूंकि hera pheri 3 करने के लिए सबने सहमति भरी थी और सबके हामी भरने के बाद ही अक्षय ने इस फिल्म के राइट्स ख़रीदे थे. प्रियदर्शन ने ये भी बताया की जब अक्षय ने पूछा की परेश यूँ अचानक से हम लोग के साथ ये क्यों कर रहा है , तब उनकी आँखें नम हो चुकी थी.
Read more: मोहम्मद शमी ने सन्यास की अफवाहों पर जताई नाराज़गी
अक्षय कुमार ने परेश रावल पर दर्ज किया मुकदमा
हम आपको ये भी बतादे की परेश रावल के इस निर्णय के बाद , अक्षय की टीम की ओर से परेश पर लग भाग 25 करोड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. टीम ने स्पष्ट किया की परेश की हामी के बाद ही अक्षय ने फिल्म के राइट्स ख़रीदे थे, तो उनके फिल्म को अचानक से छोड़ने के निर्णय से अक्षय को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही प्रियदर्शन ने भी कहा की परेश की वजह से अक्षय क्यों नुकसान उठाये ,और अक्षय जो भी कारवाई कर रहे है, उसे वह बखूभी समझते है.












