Lifestyle: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर कोई फिट और हेल्दी रहना चाहता है, लेकिन जिम जाने के लिए समय निकालना हर किसी के लिए संभव नहीं होता. ऐसे में अगर आप कुछ आसान घरेलू आदतों को अपनाएं, तो बिना जिम जाए भी आप अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार टिप्स.
read more:क्या है डिजिटल थकान, जानिए इसके लक्षण और समाधान
सुबह उठते ही पिएं गुनगुना पानी
सुबह उठते ही खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी पीना न सिर्फ पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है, बल्कि शरीर से विषैले तत्वों को भी बाहर निकालता है. चाहें तो इसमें नींबू और शहद भी मिला सकते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
30 मिनट की वॉक या योग जरूर करें
अगर आपके पास जिम जाने का समय नहीं है, तो कम से कम 30 मिनट सुबह वॉक या योग को अपने रूटीन में शामिल करें. इससे न सिर्फ शरीर एक्टिव रहता है, बल्कि मानसिक तनाव भी कम होता है.
हेल्दी और संतुलित आहार लें
फिट रहने के लिए डाइट का खास ध्यान रखना जरूरी है. अपने भोजन में हरी सब्जियां, फल, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजें शामिल करें. जंक फूड और अत्यधिक तेलयुक्त भोजन से दूरी बनाएं.
स्क्रीन टाइम को करें कंट्रोल
लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाना है तो मोबाइल और लैपटॉप के इस्तेमाल को सीमित करें. लगातार स्क्रीन देखने से आंखों पर असर पड़ता है और नींद भी प्रभावित होती है. रात में कम से कम एक घंटे पहले फोन से दूरी बना लें.
भरपूर नींद लें
अच्छी सेहत के लिए भरपूर नींद लेना बेहद जरूरी है. रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद शरीर को रिपेयर करने और दिमाग को रिलैक्स करने में मदद करती है. देर रात तक जागने की आदत को छोड़ें.
read more:अब नींद से जुड़े ये 5 बदलाव बताएंगे आपकी मेंटल हेल्थ का हाल!
अगर आप इन आसान आदतों को रोजाना के जीवन में अपनाएं, तो फिट रहने के लिए जिम की जरूरत नहीं पड़ेगी. हेल्दी लाइफस्टाइल सिर्फ बड़े बदलावों से नहीं, बल्कि छोटे-छोटे कदमों से बनती है.












