राजगंज: शनिवार को राजगंज थाना क्षेत्र के कानाटांड से एक घटना सामने आई है .जहां मनबोध पंडित ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी की हत्त्या कर के उसे पीछे झाड़ियों मे मिट्टी मे दफ़न कर दिया. इस बात की सूचना मिलते ही राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गई, और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने तुरंत छान बिन की और मृतका के पति को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर उसे लेकर दफनाए गए स्थल पर पहुँची.

वहा पहुँचते ही साफ़ देखा गया कि मिट्टी के नीचे लड़की के शव को दफनाया गया है. ईसके बाद मनबोध को पकड़ कर थाने ले जाया गया. मृतका के दो बच्चे नरेश (7) और रिया (4) हैं.
मृतका की तस्वीर :

मृतका लक्ष्मी की छोटी बहन नेहा ने बताया कि उनके जीजा मनबोध 1 मई को बाहर से आये थे और आने के बाद उसने लक्ष्मी को मारा पीटा था. जिसकी सूचना फोन से बहन ने दी थी. कुछ देर बाद ही वो हमारे पास, चंदपुरा आ गई. नेहा ने बताया कि उस समय भी उसके चेहरे पर चोट के निशान थे. नेहा ने बताया शनिवार की सुबह भी दोनों बहनो की बात हुई थी. उसके कुछ देर बाद ही मनबोध ने फोन कर बताया कि मैंने उसे मारा था तो उसने फांसी लगा ली, जबकि गांव वालो ने बताया कि मनबोध उसकी हत्त्या कर उसे जंगल की ओर ले गया था. बताया जा रहा है कि अब रविवार को लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.








