Ranchi : झारखंड में सरना धर्म कोड की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। इसी कड़ी में आज रांची स्थित राजभवन के समझ कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन दिया। जहां झारखंड प्रभारी के.राजू ने बड़ी घोषणा करते हुए केंद्र सरकार को अल्टिमेटम दे दिया है।
read more: धनबाद में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
के. राजू ने दिया 100 दिनों का अल्टीमेटम
खबर मंत्र से बातचीत के दौरान झारखंड कांग्रेस प्रभारी के.राजू ने कहा कि अगर केंद्र सरकार 100 दिनों के भीतर सरना धर्म कोड लागू नहीं करती है, तो आंदोलन और उग्र और तेज किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि देशभर के आदिवासी दिल्ली के जंतर मंतर पर एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे। राजू ने कहा कि सरना धर्म कोड न सिर्फ एक धार्मिक पहचान का विषय है, बल्कि यह आदिवासियों की सांस्कृतिक अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है। कांग्रेस ने हमेशा से आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा बात की है और आगे भी करती रहेगी। धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर आदिवासी समाज की भावनाओं की अनदेशी का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की।
read more: झारखंड में Corona के नए वैरिएंट की दस्तक: घबराएं नहीं, सतर्क रहें
केंद्र सरकार मंजूरी देने में कर रही टालमटोल. मंत्री राधा कृष्णा किशोर
वहीं वृत्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड विधानसभा में विषेश सत्र बुलाकर हमारी सरकार ने सरना धर्म कोड को लेकर पहले ही प्रस्ताव पारित कर चुकी है। लेकिन केंद्र सरकार अब तक इसे मंजूरी देने में टालमटोल कर रही है। वहीं धरने में शामिल तमाम नेताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार से मांग की है कि आदिवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरना धर्म कोड को जल्द से जल्द लागू किया जाए। नहीं तो आने वाले समय में यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर तक उठाया जाएगा। साथ ही आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस प्रदर्शन में झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, वृत्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कृषी मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप समेत कई नेताओं ने मंच संबोधित किया।
read more: 27 जून को रांची में निकलेगी भव्य रथ यात्रा, तारीख, इतिहास और महत्व जानें एक क्लिक में












