National News: कांग्रेस पार्टी के “संगठन सृजन अभियान” के तहत आज दिल्ली के इंदिरा भवन में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में झारखंड, उड़ीसा, पंजाब और उत्तराखंड राज्यों के जिला कांग्रेस अध्यक्षों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक शामिल हुए।
बैठक को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष संगठन की नींव होते हैं। कई बड़े नेता जिला अध्यक्ष से ही आगे बढ़कर राष्ट्रीय राजनीति में पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब समय है कि महिलाओं को संगठन में आगे बढ़ाकर उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जाए, ताकि वे भी पार्टी की ताकत बन सकें।
read more- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर” पुस्तक का लोकार्पण
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक हमारे संगठन को नई ताकत देने और जनता की आवाज़ को और मजबूती से उठाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। राहुल गांधी ने बताया कि बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह दिखाता है कि देश की जनता संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस के साथ खड़ी है।
बैठक में कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी , संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी के. राजू, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव साथ ही, पंजाब, उड़ीसा और उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद रहे।
read more- Breaking News: रिम्स-2 विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट












