मैथन : रविवार की शाम मैथन डेम के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब तीन युवकों से पिस्तौल की नोक पर बाइक छीन ली गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद भुक्तभोगी युवक ने मैथन ओपी में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
कुमारधुबी उड़ियाधौड़ा चापड़ाडंगाल निवासी शिव कुमार तांडिया ने बताया कि वह अपने दो साथियों वीर तांडिया और सोमेन पाल के साथ मैथन डेम घूमने गए थे। जब वे गोगना स्पोर्ट्स होस्टल से लौट रहे थे, तब वे तीन युवक पैदल चलते हुए मिले। जैसे ही उन्होंने बाइक को रोका, उन युवकों ने पिस्तौल निकाल ली और शिव कुमार तांडिया को सिर में गोली मार देने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने शिव कुमार की अपाची मोटरसाइकिल (संख्या जेएच 10सीआर 4973, काला और लाल रंग) छीन ली और फरार हो गए।
पीछे से बनाया गया वीडियो
भुक्तभोगियों ने शोर मचाया और भागते हुए अपराधियों का पीछा किया। साथ ही, बाइक छीनने के बाद अपराधियों का एक छोटा वीडियो भी बनाया, जो पुलिस के पास है।वहीं मैथन ओपी पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि छीनतई की यह घटना बेहद गंभीर है, और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।







