Sports : भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। पहली बार आयोजित महिलाओं के ब्लाइंड टी-20 क्रिकेट में भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर चैंपियन बन गई है। ये पहला मौका है जब भारतीय ब्लाइंड महिला टीम वर्ल्ड कप जीती है।
Read More-Big Breaking : रांची में वनडे से पहले टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल करेंगे कप्तानी
नेपाल को 20 ओवर में सिर्फ 114 रन पर ही रोक दिया
कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नेपाल को 20 ओवर में सिर्फ 114 रन पर ही रोक दिया। भारतीय गेंदबाज़ों ने इतनी सटीक गेंदबाज़ी की कि विपक्षी टीम एकमात्र बाउंड्री ही जड़ सकी।
फुला सारेन ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर जीत दिलाई
115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 12 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से फुला सारेन ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बताते चलें कि इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भी सिर्फ 12 ओवर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पूरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा।
Read More-मेला दिखाने के बहाने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार
11 नवंबर से शुरू हुए इस वर्ल्ड कप में छह देशों की टीमें शामिल थीं। भारतीय टीम की कप्तानी कर्नाटक की दीपिका टीसी ने की। देश के 9 राज्यों से चुनी गई खिलाड़ियों ने पहली ही कोशिश में भारत के लिए विश्व खिताब जीतकर नया अध्याय लिख दिया।













