रांची: झारखंड की राजनीति इन दिनों कांग्रेस मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा विधायक सीपी सिंह के बीच जुबानी जंग को लेकर गरमा गई है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद इरफान अंसारी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, अगर केंद्र सरकार इन आतंकियों को नहीं मार पा रही है तो हम पर भरोसा कीजिए. मुझे मशीनगन, टैंक या तोप दीजिए, इरफान अंसारी उन्हें पकड़ कर खत्म करेगा. हम गरीबों के आंसू नहीं देख सकते. अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार गिराया जाए.
Powered by myUpchar
हालांकि, अंसारी के इस बयान में एक पंक्ति — हम अपने आतंकवादियों को शहीद करने का काम करेंगे — पर सबसे अधिक विवाद खड़ा हो गया है. इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.
Powered by myUpchar
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रांची से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने अंसारी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, मैं इरफान अंसारी को राय दूंगा कि बॉर्डर पर जाने से पहले अपना पेंट टाइट करके जाएं, नहीं तो पेंट खुल जाएगा और गीला भी हो जाएगा. सीपी सिंह ने आरोप लगाया कि अंसारी और उनके जैसे लोग आतंकवादियों को शहीद मानते हैं. उन्होंने कहा, इनके दिल में जो बातें रहती हैं, वक्त आने पर निकल ही जाती हैं. ये लोग मानते हैं कि आतंकी जन्नत में जाते हैं और 72 हूरें उनका इंतजार कर रही हैं. अगर सभी आतंकवादी जन्नत में जाते हैं, तो हूरों की संख्या आखिर कितनी है?
सीपी सिंह ने अंसारी के बयान को अंदर की खुशी करार देते हुए कहा कि आप लोगों को 26 हिंदुओं की मौत पर दुख नहीं, खुशी हुई होगी. कश्मीर में जब आतंकवादी मारे जाते हैं, तो आप उन्हें शहीद बताते हैं. इसलिए आपके दिल से ये बात निकल गई.
Read More: धनबाद गोलीकांड में बड़ा खुलासा: ‘छोटे सरकार’ के इशारे पर हुई फायरिंग, आमिर शेख ने खोले राज
इस पर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी और महासचिव राकेश सिन्हा ने मंत्री इरफान अंसारी का बचाव किया. उन्होंने बयान को जज्बात में कही गई बात और स्लिप ऑफ टंग बताया. सिन्हा ने कहा, जब किसी इंसान के अंदर गुस्सा और भावनात्मक आघात होता है, तो कभी-कभी शब्दों का चयन गलत हो सकता है. यह वही स्थिति थी. सिन्हा ने भाजपा विधायक सीपी सिंह के बयान को जानबूझकर दिया गया और उकसाने वाला करार दिया. उन्होंने कहा, सीपी सिंह वही नेता हैं, जिन्होंने एक पूरे समुदाय को ‘पंचर बनाने वाला’ कह दिया था. ये लोग व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के पढ़े हुए हैं, जो नागपुर की स्क्रिप्ट पर बयानबाजी करते हैं. ऐसे लोगों पर प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं है.