Garhwa : गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में शनिवार की शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब शहर के जाने-माने ज्वेलरी व्यवसायी दीपक राज सोनी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना के बाद लोगों के जुटने पर अपराधी हथियार छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, दीपक सोनी रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। मेन रोड स्थित जिम सेंटर के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रास्ता रोककर अचानक गोलियाँ बरसा दीं। हमले में उनके बाएँ हाथ और दाहिनी जांघ में गोली लगी, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।
Garhwa मौके से हथियार व कारतूस को जब्त
दीपक ने बताया कि हमलावर उनके पास रखे बैग को भी छीनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो सके। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत अब स्थिर बताई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल से मिले हथियार व कारतूस को जब्त कर जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल है तथा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग उठ रही है।







