Ranchi : झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के पहले दिन रांची जिला जनसेवा की ऊर्जा से सराबोर दिखाई दिया। “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों की पंचायतों और नगर निकायों के वार्डों में बड़े स्तर पर शिविर लगाए गए, जहाँ ग्रामीणों और शहरी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। एक ही स्थान पर कई विभागों के लाभ, जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध होने से लोगों में खास उत्साह देखा गया।
परिसंपत्ति वितरण, स्वीकृति पत्र वितरण एवं आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए गए
शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के स्वीकृति पत्र, त्रिशूल, व्हीलचेयर जैसी परिसंपत्तियाँ, सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत वस्त्र वितरण, राजस्व दस्तावेजों की त्वरित उपलब्धता और आधार, जाति, आवासीय व आय प्रमाण-पत्र जैसी सेवाओं का तत्काल निष्पादन किया गया। इसके साथ ही लाभुकों के आवेदनों पर मौके पर सुनवाई और समाधान भी किया गया।
जिले के लगभग सभी महत्वपूर्ण पंचायतों—अनगड़ा की चतरा, बेड़ो की खुखरा, बुढ़मू की छापर, नगड़ी की नारो, ओरमांझी की जयडीहा, तमाड़ की अमलेशा से लेकर रांची नगर क्षेत्र के वार्डों तक—शिविरों में प्रशासनिक टीम सुबह से शाम तक मौजूद रही।
कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री स्वयं कांके प्रखंड के कोनकी पंचायत शिविर पहुंचे और लोगों से संवाद कर उनकी जरूरतों को समझा। उन्होंने कहा कि रजत पर्व वर्ष में सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए।
सेवा का अधिकार सप्ताह 28 नवंबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले के हर प्रखंड और वार्ड में ऐसे ही शिविर लगाकर सभी नागरिकों तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन का संदेश साफ है—सरकारी योजनाएँ अब जनता के दरवाजे पर हैं, और लाभ सीधे उनके हाथों में पहुँचाया जा रहा है।













