KhabarMantra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों के उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय रेलवे के हो रहे तीव्र आधुनिकीकरण की सराहना की.
Read More: IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड दौरे के लिए भारत अंडर-19 टीम में हुआ चयन
अमृत भारत स्टेशन योजना पर बोले राज्यपाल
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ केवल आधारभूत संरचनाओं के विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की दिशा में एक सशक्त पहल है. उन्होंने झारखंड के तीन प्रमुख स्टेशनों- राजमहल, शंकरपुर और गोविंदपुर रोड के आधुनिक रूप में विकसित होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन स्टेशनों से यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा अनुभव मिलेगा.
Read More: अबुआ आवास योजना में लापरवाही पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सख्त
₹53,597 करोड़ की परियोजनाएं प्रगति पर
राज्यपाल गंगवार ने बताया कि झारखंड में रेलवे से संबंधित परियोजनाएं ₹53,597 करोड़ की लागत से प्रगति पर हैं, जो राज्य के समग्र विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत स्टेशनों को दिव्यांगजन अनुकूल बनाया गया है, साथ ही महिला सुरक्षा, डिजिटलीकरण, स्वच्छता और हरित ऊर्जा जैसे मानकों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है.
Read More: अब पाकिस्तान से न ट्रेड होगा, न टॉक: बीकानेर में गरजे PM मोदी
राज्य के लिए मजबूत रेलवे नेटवर्क महत्वपूर्ण
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि झारखंड जैसे खनिज-समृद्ध राज्य के लिए एक मजबूत रेलवे नेटवर्क आर्थिक उन्नति का आधार है. स्टेशनों के उन्नयन से स्थानीय उत्पादों को देशभर में पहुँच मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.
Read More: CM हेमंत ने आदिवासी छात्रावास की रखी नींव, 26 करोड़ की लागत से होगा तैयार
राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल ने रेलवे मंत्रालय, इंजीनियरों, कर्मचारियों और स्थानीय प्रशासन को इस परियोजना की सफलता पर बधाई दी और आह्वान किया कि सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत @2047’ के संकल्प को साकार करने में योगदान दें.
Read More: वट सावित्री व्रत 2025: जानें किस दिन रखा जाएगा यह पुण्य व्रत







