Jharkhand News: जमशेदपुर में मंगलवार रात को एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक की पहचान शेखर सांडिल के रुप में हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर के पीपल्स एकेडमी हाई स्कूल के पास का बताया जा रहा है।
Jharkhand News: सामने से सटाकर अपराधियों ने मारी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त घटना हुई उस समय समय किसी को भी कुछ भी पता नहीं चला। मामले का खुलासा तब हुआ जब शेखर की बहन घर आई। उसने देखा कि उसका भाई खून से सना हुआ जमीन पर पड़ा हुआ है। उसकी आवाज सुनकर तुरंत पड़ोसी जमा हो गए। पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
आनन-फानन में पुलिस ने युवक को पड़ोसियों के सहयोग से तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद शेखर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Read More- Chaibasa Murder : हड़िया पीने से मना किया तो कर दी हत्या, तीन आरोपी सलाखों के पीछे
Jharkhand News: परिजनो ने पड़ोस के युवकों पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शेखर कोर्ट के पास एक निजी पार्किंग में काम करता था। हालांकि परिजनो ने स्थानीय कुछ युवकों का हत्या का आरोप लगाया है। पुराने विवाद में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।







