Jharkhand News : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के एरिया–7 के केंदुआडीह राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला और 5 नंबर सहित कई इलाकों में बुधवार की सुबह अचानक तेज दुर्गंध (संभावित गैस) फैलने से हड़कंप मच गया। करीब एक हजार की आबादी वाले इन क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। एक दर्जन से अधिक लोग गैस की चपेट में आकर बीमार पड़ गए, जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से लेकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Jharkhand News : गैस डिटेक्टर के साथ जांच टीम पहुंची, स्रोत का पता नहीं
सूचना मिलते ही बीसीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर, केंदुआडीह थाना प्रभारी सहित अधिकारियों की टीम गैस डिटेक्टर मशीन के साथ मौके पर पहुंची और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया कि थाना के पास स्थित जीएम गेस्ट हाउस के आसपास की झाड़ियों से गैस निकल रही है। हालांकि गैस का प्रकार और सटीक स्रोत अभी तक पुष्टि नहीं हो सका है।
बीसीसीएल एजेंट लखन लाल बरनवाल ने बताया कि गैस रिसाव की सही लोकेशन का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। जैसे ही स्रोत की पहचान होगी, उसे सील/भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Jharkhand News : लोगों में घबराहट-सिरदर्द, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोगों को सिरदर्द, उल्टी, गले में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मस्जिद मोहल्ला की रूबिया खातून गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत केंदुआडीह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
राजपूत बस्ती के महेश गोस्वामी ने बताया कि उनकी बच्ची घर से निकलते ही चक्कर खाकर गिर गई। डॉक्टरों ने बताया कि उसे जहरीली गैस का असर हुआ है। उन्होंने कहा कि दर्जनों लोग प्रभावित हैं, जिस वजह से वे परिवार सहित अस्थायी रूप से धनबाद शिफ्ट हो गए हैं।
इसी तरह स्थानीय टिंकू अंसारी ने बताया कि इलाके में कई लोग अचानक बीमार हो गए। वहीं निवासी रामकिशन ने कहा कि गैस के प्रभाव से उनका पालतू तोता भी मर गया। लोगों का दावा है कि बीते तीन-चार दिनों से हल्का रिसाव हो रहा था, लेकिन आज इसकी मात्रा अचानक बढ़ गई।
विधायक ने लिया संज्ञान, डीसी को दी सूचना
गैस रिसाव की खबर मिलते ही धनबाद विधायक राज सिन्हा प्रभावित इलाके में पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर धनबाद डीसी आदित्य रंजन को दूरभाष पर पूरी जानकारी दी और क्षेत्र को अभिलंब सुरक्षित कराने व गैस रिसाव रोकने का निर्देश दिया।
फिलहाल प्रशासन अलर्ट मोड पर है और गैस के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच टीम लगातार काम कर रही है। प्रभावित इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।












