Jharkhand News : बोकारो पुलिस ने जिले में लगातार हो रही बैंक और ज्वेलरी शॉप के बाहर छिनतई की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गांधीनगर ओपी की टीम ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान इन्हें दबोचा। पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि वे बैंक से नकदी निकालकर जाने वाले ग्राहकों और जेवर की दुकानों से सामान लेकर निकलने वाले लोगों को निशाना बनाते थे।
Jharkhand News : गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी की बाइक बरामद
पुलिस के मुताबिक, 26 नवंबर को जरीडीह बाजार में एक ज्वेलर्स के कर्मचारी से जेवरात का थैला छीनने की असफल कोशिश भी इन्होंने ही की थी। गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है, जिसे आंध्र प्रदेश से उठाया गया था और उस पर ओडिशा के फर्जी नंबर प्लेट लगाए गए थे। इनके कब्जे से कई अतिरिक्त नंबर प्लेट, चार मोबाइल और नट खोलने वाला पाना भी मिला है।
Jharkhand News : बैंक और ज्वेलरी दुकानों की रेकी कर करते थे छिनतई
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी-सुनील दास, कबाड़ी गोपाल और अउला आलोक राव- ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में बैंक और ज्वेलरी दुकानों की रेकी कर मौके की तलाश में रहते थे और फिर छिनतई को अंजाम देते थे। पुलिस अब इनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।







