Jharkhand News: रांची एवं चक्रधरपुर रेल मंडल की मंडल स्तरीय सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक आज रांची में सफलतापूर्वक होटल रेडिसन ब्लू में संपन्न हुई। बैठक में दोनों रेल मंडलों के अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के विस्तार, महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा, स्टेशन प्रबंधन, स्वच्छता एवं क्षेत्रीय जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर सकारात्मक एवं सार्थक चर्चा की गई।
Read More- Breaking News: बांग्लादेश का भारत आने से इंकार, टी-20 वर्ल्डकप से बाहर! बताया ये वजह
इस अवसर पर सांसदगणों एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्री-रेलवे समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया तथा झारखंड के रेल ढांचे को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करने पर सहमति व्यक्त की। बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा की ओर से उनके अधिकृत प्रतिनिधि अजय राय ने भाग लिया।
Jharkhand News: दक्षिण पूर्व रेलवे की बैठक में झारखंड से जुड़ी प्रमुख रेल मांगें मजबूती से रखीं गईं
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में प्रतिनिधि अजय राय ने डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा जी की ओर से झारखंड से संबंधित सभी उल्लिखित सभी बिंदुओं एवं प्रश्नों को विस्तारपूर्वक, तथ्यात्मक एवं प्रभावी ढंग से सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।
उन्होंने रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों से जुड़ी ट्रेन परिचालन व्यवस्था, नई ट्रेनों की मांग, ट्रेनों के विस्तार एवं ठहराव, यात्री सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, कोचों की गुणवत्ता, मेमू शेड, स्टेशन प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण तथा साफ-सफाई व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रमुखता से उठाया।
प्रतिनिधि अजय राय ने कहा कि डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में यह निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि झारखंड के यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित, सुलभ एवं समयबद्ध रेल सेवाएं उपलब्ध हों। बैठक में विशेष रूप से वंदे भारत एवं अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन, लंबी दूरी की ट्रेनों के विस्तार, महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव, रांची रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण, एलएचबी कोच में परिवर्तन, मेमू सेवाओं के विस्तार तथा ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ (OBHS) की कार्यप्रणाली जैसे विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई।
Jharkhand News: सदन में झारखंड के रेल हितों को पूरी मजबूती के साथ उठाते रहेंगे
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी प्रश्न सीधे तौर पर जनहित, यात्री सुविधा, क्षेत्रीय विकास एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हैं, जिन पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय आवश्यक है। साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों से आग्रह किया कि जिन मांगों पर पूर्व में पत्राचार एवं प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं, उन पर समयबद्ध एवं व्यावहारिक निर्णय लिया जाए।
बैठक में उपस्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना, कई मांगों पर प्रगति की जानकारी साझा की तथा शेष विषयों पर नियमानुसार विचार करने का आश्वासन दिया।
अंत में अजय राय ने कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा आगे भी संसद एवं रेलवे से जुड़े सभी मंचों पर झारखंड के रेल हितों को पूरी मजबूती के साथ उठाते रहेंगे, ताकि राज्य के आम यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित एवं सुविधाजनक रेल सेवाएं प्राप्त हो सकें।
नोट: इस बैठक में प्रमुख रूप से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद विद्युत बरन महतो, कालीचरण सिंह, ज्योतिर्मय महतो, ममता मोहंता, जोबा मांझी, सुखदेव भगत, महुआ माजी, दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।












