Jharkhand News: नये साल के स्वागत में झारखंड इस बार सिर्फ रोशनी और संगीत से ही नहीं, बल्कि रिकॉर्डतोड़ कारोबार से भी चर्चा में रहा। साल 2026 के आगमन पर राज्य के लोगों ने जश्न में इस कदर डूबे कि शराब की बिक्री के पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। महज तीन दिनों के भीतर झारखंड के सुरा प्रेमियों ने लगभग 65 करोड़ रुपये की शराब गटक ली।
Read More- Jharkhand News: जेसीबी से खुदवाई मौत की कब्र: प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने रची ये खौफनाक साजिश
Jharkhand News: 31 दिसंबर की शाम रही सबसे भारी
झारखंड शराब व्यापारी संघ के आंकड़ों पर गौर करें तो उत्सव का असली रंग 31 दिसंबर की शाम को चढ़ा। उस अकेले दिन राज्य भर में करीब 30 करोड़ रुपये की शराब बिकी। यह आंकड़ा पिछले साल (2024 के अंत) की तुलना में ढाई करोड़ रुपये अधिक है। 30 दिसंबर से शुरू हुआ यह सिलसिला 1 जनवरी तक जारी रहा, जिसमें औसतन हर दिन करोड़ों का राजस्व सरकार और व्यापारियों की झोली में गिरा।
Read More- Jharkhand News: बोकारो सुसाइड मिस्ट्री: घर से पति पत्नी समेत तीन शव मिलने से मची सनसनी
Jharkhand News: राजधानी रांची में भी दिखा जबरदस्त उत्साह
अकेले राजधानी रांची की बात करें तो यहाँ तीन दिनों में 10 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। जश्न को फीका न पड़ने देने के लिए प्रशासन ने भी ढील दी थी। नए साल के मौके पर दो दर्जन से अधिक अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए थे, जबकि करीब 30 बड़े बार और रेस्तरां ने ‘एक्सटेंशन काउंटर’ के जरिए देर रात तक सेवा देने की अनुमति ली थी। नियम और समय में मिली दो घंटे की अतिरिक्त छूट ने बिक्री के ग्राफ को और ऊपर पहुंचा दिया।
Jharkhand News: मांग और उठाव की उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई बिक्री
हालांकि, झारखंड शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल का मानना है कि जितनी मांग और उठाव की उम्मीद थी, बिक्री उतनी नहीं हो पाई, फिर भी पिछले साल के 60 करोड़ के मुकाबले इस बार का 65 करोड़ का आंकड़ा यह बताने के लिए काफी है कि झारखंड में नए साल के जश्न का मिजाज काफी ‘हाई’ रहा।












