Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में सेवा पर्व – 2025 के अंतर्गत झारखंड में एक रचनात्मक पहल की जा रही है।
रांची, सरायकेला और खूंटी जिलों के 150 से अधिक विद्यालयों के 20,000 से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रही “सांसद चित्रकला प्रतियोगिता-2025” में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।’
इस प्रतियोगिता का आयोजन राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा के सौजन्य से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, सृजनशीलता और जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।
प्रतिभा का रंग बिखेरते विद्यार्थी
इस आयोजन की कड़ी में आज रांची के आरा गेट, महिलौंग स्थित कैथरीन एकेडमी और कैथरीन हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने “विकसित भारत की परिकल्पना” को अपने चित्रों के माध्यम से जीवंत किया।
राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि, “यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए निश्चित रूप से प्रेरणादायी और चिरस्मरणीय सिद्ध होगा। उनके विचार और कल्पनाएं भारत के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।”
read more- झारखंड सरकार ने 30 IPS अधिकारियों का तबादला किया, रांची के नए SSP बने राकेश रंजन










