बरेली में दिशा पाटनी की बहन और पूर्व आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने जीआरपी के मदद से मां से बिछड़ी डेढ़ वर्षीय बच्ची को वापस उसकी मां से मिलवाया.
Powered by myUpchar
दरअसल, रविवार को सुबह बच्ची अपनी मां के साथ ट्रेन पकड़ने आई थी. मां जब कुछ समय के लिए चाय की दुकान पर गई तो, लौटने पर देखा कि बच्चा गायब है. CCTV खंगालने पर पता चला कि बच्ची को एक अज्ञात युवक जंक्शन से बाहर ले गया था.
Powered by myUpchar
वहीं, खुशबू पाटनी, जो एक पूर्व सेना अधिकारी हैं, ने इस लावारिस बच्ची को पुरानी पुलिस लाइंस के खंडहर में रोते हुए पाया. उन्होंने तुरंत उसे गोद में उठाया और जिला अस्पताल ले जाकर उसकी देखभाल की. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें खुशबू ने बच्ची को दिलासा देते हुए कहा कि वह सुरक्षित है और उसकी देखभाल की जाएगी.
कुछ घंटों बाद, जीआरपी (जीआरपी) ने बच्चे की मां गुफराना को जिला अस्पताल बुलाया, जहां माँ-बेटी का पुनर्मिलन हुआ. गुफराना ने खुशबू के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया कि उनकी बेटी भूख के कारण रो रही थी, जिसके चलते वह चाय की दुकान खोजने गई थीं. इस मामले में आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया गया है और उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.