KhabarMantra: “बेटियां किसी से कम नहीं!” इस कहावत को एक बार फिर सच कर दिखाया है यूपीएससी 2024 की टॉपर लिस्ट ने। आज घोषित हुए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजों में शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर इतिहास रच दिया है, जबकि हर्षिता गोयल ने रैंक 2 पर कब्जा जमाकर बेटियों के गौरव को और ऊँचा किया है।
Powered by myUpchar
इस बार कुल 1009 उम्मीदवारों ने फाइनल सिलेक्शन हासिल किया है, जो भारत के सबसे कठिन माने जाने वाले इस एग्जाम को पास कर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में शामिल होंगे।
Powered by myUpchar
बेटियों का दबदबा टॉप रैंक में
टॉप 10 रैंक में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया:
- रैंक 1 – शक्ति दुबे
- रैंक 2 – हर्षिता गोयल
- रैंक 6 – कोमल पूनिया
- रैंक 7 – आयुषी बंसल
इसके अलावा भी कई महिला उम्मीदवारों ने टॉप 50 में जगह बना कर साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से हर सपना साकार हो सकता है।
यूपीएससी 2024 टॉपर्स की झलक:
- रैंक 3: डोंगरे अर्चित पराग
- रैंक 4: शाह मर्गी चिराग
- रैंक 5: आकाश गर्ग
- रैंक 8: राज कृष्ण झा
- रैंक 9: आदित्य विक्रम अग्रवाल
- रैंक 10: मयंक त्रिपाठी
कड़ी मेहनत, मजबूत इरादा और बेटियों की उड़ान
करीब 13 लाख छात्रों ने इस बार यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से केवल 1009 उम्मीदवारों का अंतिम चयन हुआ है। ये आँकड़ा इस परीक्षा की कठिनाई और चयन के स्तर को दर्शाता है। लेकिन इन सभी के बीच बेटियों की ये उपलब्धि पूरे देश को गर्व से भर देती है।
फाइनल मार्कशीट की जानकारी:
UPSC ने जानकारी दी है कि फाइनल मार्कशीट 15 दिनों में upsc.gov.in पर अपलोड की जाएगी। उम्मीदवार रोल नंबर और लॉगिन डिटेल्स की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।