अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जो भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं, मंगलवार सुबह अपने परिवार के साथ जयपुर के आमेर किले पहुंचे. उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन और हाथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
Powered by myUpchar

जेडी वेंस सोमवार रात जयपुर पहुंचे, इससे पहले उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की थी. भारत यात्रा के पहले दिन उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी का दौरा किया.
Powered by myUpchar
वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल – रामबाग पैलेस होटल से रवाना होकर सुबह करीब 9:30 बजे UNESCO विश्व धरोहर स्थल पहुंचे. उन्हें रेड कार्पेट स्वागत दिया गया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किले में उनका स्वागत किया.

जैसे ही वे मुख्य प्रांगण – जलेब चौक – में पहुंचे, दो सजी हुई हथिनियां, चंदा और माला, ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया.
रेड कार्पेट पर चलते हुए उपराष्ट्रपति वेंस ने अपने बेटों, इवान और विवेक का हाथ पकड़ा हुआ था, जबकि उनकी पत्नी ने अपनी बेटी मीराबेल को गोद में लिया हुआ था. अधिकारियों के अनुसार, परिवार किले के प्रांगण की भव्यता और आसपास की अद्भुत वास्तुकला से बहुत प्रभावित दिखा. मुख्यमंत्री ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और सुखद प्रवास की शुभकामनाएं दीं. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी इस अवसर पर उपस्थित थीं. उपराष्ट्रपति वेंस सोमवार रात अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ जयपुर पहुंचे.