KhabarMantra: क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह रात एक ऐतिहासिक रात साबित हुई जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 17 साल के इंतजार को खत्म करते हुए अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीत ली. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस गजब के फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर जीत हासिल की. RCB को चैंपियन के तौर पर 20 करोड़ की इनामी राशि भी प्रदान की गई. उपविजेता पंजाब किंग्स को भी 13 करोड़ रुपये दिए गए.
कोहली के आंसू और RCB फैन्स की खुशी
RCB की इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के सबसे बड़े सितारे विराट कोहली अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. लंबे समय से RCB के साथ जुड़े रहने वाले कोहली के लिए यह खिताब भावनात्मक जीत थी, क्योंकि उन्होंने कई बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया था लेकिन जीत नहीं मिली थी. अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थीं और कोहली को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया.
फाइनल का रोमांचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 178 रन का लक्ष्य पंजाब किंग्स के सामने रखा. फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने शानदार साझेदारी निभाई, जिसमें कोहली ने 58 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत की, लेकिन RCB के गेंदबाजों ने दबाव बनाकर मुकाबला आखिरी ओवर तक रोमांचक बनाए रखा. मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

RCB फैन्स के लिए जश्न का दिन
RCB की जीत के बाद बैंगलोर और दुनिया भर में फैले उसके समर्थकों ने जश्न का माहौल बना दिया. सोशल मीडिया पर #RCBChampions ट्रेंड करने लगा और फैंस ने इसे क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार जीत बताया। बैंगलोर में रोड शो और टीम का भव्य स्वागत भी किया जाएगा.












